8 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टनकपुर में कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान

टनकपुर में कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान

चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में आज “#वोट_चोर_गद्दी_छोड़, हस्ताक्षर अभियान” के तहत एकजुट होकर जनता ने लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड  आनंद सिंह माहरा ने किया। इस अवसर पर अब्दुल नाजिम, हेमा वर्मा एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रत्याशी सुमित बोरा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता, युवाओं, महिलाओं एवं सम्मानित क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान “वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलंद करो – लोकतंत्र बचाओ” के नारे गूंजे। उपस्थित जनसमूह ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया कि जनता के वोट की चोरी किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में अस्वीकार्य है। आनंद सिंह माहरा ने कहा कि “यह हस्ताक्षर अभियान जनता के जनादेश का सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है। लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जाएगा।” कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह और महिलाओं की भागीदारी ने इस आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान की।

See also  हिमालय निनाद उत्सव में शामिल हुए सीएम धामी