1 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जनता की अग्निपरीक्षा में पास हुईं सीता देवी, बीजेपी को भुत्सी में लगा झटका

जनता की अग्निपरीक्षा में पास हुईं सीता देवी, बीजेपी को भुत्सी में लगा झटका

टिहरी में जौनुपुर ब्लॉक की “भुत्सी” जिला पंचायत सदस्य पद पर सीता देवी मनवाल ने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी  सरिता देवी को 245 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है। इस सीट पर पहले सीता देवी का नामांकन पत्र रदद कर करवा दिया गया था। तब सीता देवी ने माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय में रिटर्निग अधिकारी के आदेश को चुनौती दी थी, उच्च न्यायालय ने सीता देवी का नामांकन पत्र वैध पाया और रिटर्निग अधिकारी को आदेश दिया कि इन्हें सिंबल जारी किया जाय, तब भाजपा माननीय सुप्रीम कोर्ट पहुंची किंतु सुप्रीम कोर्ट में सीता देवी ने पहले ही कैविएट दाखिल कर दी थी, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओ की बहस सुनने के बाद भाजपा प्रत्याशी की पिटिशन खारिज कर सीता देवी के पक्ष में आदेश दिया।

See also  टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का काम जल्द शुरू होने के आसार

माननीय उच्च न्यायालय, माननीय सर्वोच्च न्यायालय और अब जनता जनार्दन की अदालत ने भी सीता देवी को विजय घोषित कर दिया, सीता देवी को अनेकों स्तर पर अग्नि परीक्षा देनी पड़ी किंतु वह डटी रही और सभी अग्नि परीक्षाओ में पास हुई