टिहरी में जौनुपुर ब्लॉक की “भुत्सी” जिला पंचायत सदस्य पद पर सीता देवी मनवाल ने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सरिता देवी को 245 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है। इस सीट पर पहले सीता देवी का नामांकन पत्र रदद कर करवा दिया गया था।
तब सीता देवी ने माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय में रिटर्निग अधिकारी के आदेश को चुनौती दी थी, उच्च न्यायालय ने सीता देवी का नामांकन पत्र वैध पाया और रिटर्निग अधिकारी को आदेश दिया कि इन्हें सिंबल जारी किया जाय, तब भाजपा माननीय सुप्रीम कोर्ट पहुंची किंतु सुप्रीम कोर्ट में सीता देवी ने पहले ही कैविएट दाखिल कर दी थी, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओ की बहस सुनने के बाद भाजपा प्रत्याशी की पिटिशन खारिज कर सीता देवी के पक्ष में आदेश दिया।
माननीय उच्च न्यायालय, माननीय सर्वोच्च न्यायालय और अब जनता जनार्दन की अदालत ने भी सीता देवी को विजय घोषित कर दिया, सीता देवी को अनेकों स्तर पर अग्नि परीक्षा देनी पड़ी किंतु वह डटी रही और सभी अग्नि परीक्षाओ में पास हुई
More Stories
पौड़ी में मतगणना पूरी, ये उम्मीदवार रहे विजयी
टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का काम जल्द शुरू होने के आसार
राजस्व में इजाफा करने को लेकर मुख्य सचिव की बैठक