पिथौरागढ़ पुलिस कप्तान रेखा यादव के कड़े निर्देशों के तहत अवैध तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा एसएसबी के साथ मिलकर सीमा क्षेत्रों में लगातार गश्त, कॉम्बिंग एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं एसएसबी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र काली नदी के आसपास सघन निगरानी की जा रही थी। गश्त के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो काली नदी के रास्ते नेपाल अवैध रूप से शराब तस्करी करने की फिराक में था।
गिरफ्तार अभियुक्त जंग बहादुर, निवासी ग्राम सुनखोली, जिला पिथौरागढ़, के कब्जे से 5 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली अस्कोट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस एवं एसएसबी द्वारा सीमा क्षेत्रों में लगातार कड़ी चौकसी बरती जा रही है तथा सभी संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

More Stories
डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में मानसखंड माला के मंदिरों के दर्शन किए, अधिकारियों को सफाई पर खास ध्यान देने के निर्देश
डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में बन रही पार्किंग का लिया जायजा, काम में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश
झंडा दिवस पर चमोली के स्वाड़ पहुंचे सीएम धामी