वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पौड़ी पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 13.12.2025 को थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध एक बड़ी सफलता प्राप्त की। जिसमें थानाध्यक्ष थलीसैंण लाखन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थलीसैंण बस अड्डे क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ALTO कार (वाहन संख्या UK13-4855) को रोका गया।
वाहन की गहन तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा मौके से दलीप सिंह, निवासी ब्यासी, थलीसैंण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की कुल 20 पेटी अंग्रेजी शराब (04 पेटी क्वाटर Soulmate Black Special Whisky, 04 पेटी क्वार्टर Mcdowells No 1 Select Whisky, 04 पेटी बोतल Mcdowells No 1 Select Whisky, 04 पेटी बोतल Soulmate Black Special Whisky, 02 पेटी अद्धा Soulmate Black Special Whisky, 02 पेटी अद्धा Mcdowells No 1 Select Whisky) बरामद की गई। पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना थलीसैंण में मु0अ0सं0-25/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियक्त*
दलीप सिहं पुत्र भगत सिहं निवासी ग्राम ब्यासी पो0-बगवाड़ी थाना थलीसैण उम्र-46 वर्ष
*बरामद माल*
1-04 पेटी क्वाटर Soulmate Black Special Whisky
2-04पेटी क्वार्टर Mcdowells No 1 Select Whisky
3-04 पेटी बोतल Mcdowells No 1 Select Whisky
4-04 पेटी बोतल Soulmate Black Special Whisky
5-02 पेटी अद्धा Soulmate Black Special Whisky
6-02 पेटी अद्धा Mcdowells No 1 Select Whisky

More Stories
उत्तराखंड में जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान शुरू होगा
उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही कवायद
पौड़ी में सांसद खेल महोत्सव का आगाज