25 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

तो राधा रतूड़ी का सपना अधूरा रह जाएगा?

तो राधा रतूड़ी का सपना अधूरा रह जाएगा?

उत्तराखंड में नौकरशाही से जुड़ी आज की बड़ी ख़बर है। मुख्य सचिव एस एस संधू को एक्सटेंशन यानि सेवा‌ विस्तार दिया गया है। संधू इसी महीने रिटायर होने वाले थे लेकिन धामी ने 6 महीने के लिए सेवा बढ़ा दी है। एस एस संधू 2021 में धामी के CM बनने के बाद उत्तराखंड के सीएस बने थे। उसके बाद से लगातार वो इसी पद पर हैं। इससे साफ है कि धामी उन पर काफी भरोसा करते हैं। दूसरी ओर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के मुख्य सचिव बनने के सपनों पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। पहले चर्चा ये थी कि संधू के रिटायर होने पर सबसे सीनियर राधा रतूड़ी को ही सीएस‌ की कुर्सी मिलेगी और वो उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनेंगी मगर ऐसा अभी नहीं हो पाया। अब सवाल ये है कि भविष्य में राधा रतूड़ी का सपना पूरा हो पाएगा या अधूरा ही रह जाएगा?

See also  राजीव जैन के घर छापे पर हरीश रावत ने तोड़ी चुप्पी