28 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ यात्रा पर अपने परिजनों से बिछड़ी नाबालिग बच्ची को सोनप्रयाग पुलिस ने परिजनों से मिलाया

केदारनाथ यात्रा पर अपने परिजनों से बिछड़ी नाबालिग बच्ची को सोनप्रयाग पुलिस ने परिजनों से मिलाया

श्री केदारनाथ यात्रा पर प्रतिदिवस हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये रुद्रप्रयाग पुलिस प्रतिबद्ध है, सभी श्रद्धालु सहज तथा सुरक्षित रुप से अपनी यात्रा पूर्ण करें इसके लिये रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान निस्वार्थ भावना से सेवा में तत्पर हैं, गत दिवस रात के लगभग 09 बजे श्री केदारनाथ यात्रा से वापस लौटते समय एक 10 साल की बच्ची लक्ष्मी मंगलम, पुत्री गिरीश, निवासी वरीयत, परमट्टिल हाउस, केरल गौरीकुंड से शटल पुल के बीच अपने परिजनों से बिछड़ गई इसकी सूचना बच्ची की माता सुनीता द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग पर दी गई, सोनप्रयाग पुलिस द्वारा बच्ची की माता को धैर्य बंधाया तथा तथा त्वरित रुप से बच्ची की तलाश आरम्भ की गयी, वायरलेस सेट एवं PA सिस्टम के माध्यम से बच्ची की तलाश हेतु अनाउंसमेंट किया गया तथा तलाश हेतु थाने से अलग-अलग टीमों को ढूंढखोज के लिये भेजा गया। अथक प्रयासों के बाद बच्ची को सोनप्रयाग के जटाशंकर चौक से सकुशल बरामद कर बच्ची की माता के सुपुर्द किया गया। अपनी बच्ची के मिलने पर बच्ची की माता द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया।

See also  सीएम धामी ने किया सांसद खेल महोत्सव का आगाज