3 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

स्पीकर ने फिर लगाई मिस्टर सिन्हा की क्लास!

स्पीकर ने फिर लगाई मिस्टर सिन्हा की क्लास!

कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल टूटने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का गुस्सा सातवें आसमान पर है। अफसरों की मनमानी और लापरवाही को लेकर ऋतु खंडूरी पहले‌‌ही ही नाराजगी जता चुकी हैं। स्पीकर ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री धामी से भी की है और मामले की विजिलेंस जांच की मांग भी की है। आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा को फटकार लगाते हुए स्पीकर का एकल वीडियो भी वायरल हुआ है। पूरे मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने आज सचिव आपदा रंजीत सिन्हा और सचिव पीडब्ल्यूडी पंकज पांडे की क्लास लगाई ऋतु खंडूरी ने दोनों अधिकारियों को बुलाया और कोटद्वार में पुल‌ टूटने के साथ आपदा से हुए नुकसान पर चर्चा की। स्पीकर ने कहा है देहरादून स्थित आवास पर आपदा प्रबंधन सचिव, लोक निर्माण विभाग के सचिव और मुख्य अभियंता के साथ कोटद्वार में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने एवं प्रभावितों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। मानसून अवधि में सड़क, बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

See also  महेंद्र भट्ट दूसरी बार बनाए गए उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष, कांग्रेस ने कसा तंज