उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा मंगलवार देर रात ही आपदा प्रभावित धराली की ओर रवाना हो गए हैं। माहरा ने कहा उत्तरकाशी के भयावह हादसे ने दिल को अंदर तक झकझोर दिया है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और के.सी. वेणुगोपाल का स्पष्ट संदेश है कि “जहां दर्द है, वहां कांग्रेस का कार्यकर्ता सबसे पहले पहुंचे। इसी संदेश को दिल में संजोकर, सेवा और संवेदना के संकल्प के साथ मैं धराली की ओर बढ़ रहा हूं। करन माहरा ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव सामने हैं, चुनाव तो हमेशा होते रहेंगे, लेकिन अभी सबसे बड़ी प्राथमिकता है मेरे उत्तराखंड के लोगों की मदद। जब अपने लोग मुसीबत में हों, तो राजनीति पीछे रह जाती है और इंसानियत सबसे पहले आती है। पीसीसी चीफ ने कहा कि उत्तरकाशी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनीष राणा लगातार आपदा पीड़ितों के बीच रहकर सेवा कर रहे हैं। उनके इस अथक प्रयास से भी मैं बहुत प्रेरित हूं, मैं भी उनके सहयोगी के रूप में आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा।
धराली से दर्दनाक खबरें आ रही हैं। घर उजड़ चुके हैं, कई परिवार अपनों से बिछड़ गए हैं, लोग मलबे के बीच अपनी जिंदगी की आस थामे बैठे हैं। उनकी आंखों में मदद की पुकार है, और यह पुकार मुझे चैन से बैठने नहीं दे रही।
अभी रानीखेत से धराली के लिए निकला हूं। रास्ते बेहद खतरनाक हैं। कहीं सड़कें टूटी हैं, कहीं पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं।
कई जगह खुद अपने हाथों से रास्ता साफ कर आगे बढ़ना पड़ रहा है। लेकिन जब मकसद इंसानों का दर्द बांटना हो, तो रास्तों की मुश्किलें मायने नहीं रखतीं।
करन माहरा ने कहा कि मैं अपने साथियों के साथ आपदा पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनकी मदद करने, उनके घावों पर मरहम लगाने और हर संभव सहयोग देने का संकल्प लेकर जा रहा हूं। उम्मीद है, सुबह तक धराली पहुंचकर अपनों के बीच खड़ा रहूंगा। हे भोलेनाथ, इस भीषण आपदा में फंसे हर जीवन की रक्षा करना, हर परिवार को साहस देना। माहरा ने कहा धराली, हम तुम्हारे साथ हैं। तुम्हारा दर्द हमारा दर्द है।
More Stories
आपदा प्रभावित 80 लोगों को राहत कैंप पहुंचाया गया
सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर की उत्तरकाशी राहत बचाव की समीक्षा
पीएम ने लिया उत्तरकाशी हादसे का अपडेट, हर संभव मदद का दिया भरोसा