14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

SSP पौड़ी ने किया लैंसडाउन कोतवाली का औचक निरीक्षण

SSP पौड़ी ने किया लैंसडाउन कोतवाली का औचक निरीक्षण

आज दिनांक 09.12.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा कोतवाली लैंसडाउन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, हवालात, कार्यालय कक्ष व अभिलेख शाखा में सुरक्षा मानकों, स्वच्छता, ड्यूटी प्रबंधन और रजिस्टरों के रख-रखाव की विस्तृत समीक्षा की।

दौराने निरीक्षण SSP द्वारा सीसीटीवी सिस्टम की रियल-टाइम मॉनिटरिंग, रिकॉर्डिंग बैकअप, कवरेज व कैमरों की निरंतर कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हवालात निरीक्षण के दौरान बंदियों की सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश, पीने के पानी की उपलब्धता तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि “थाने की कार्यप्रणाली ही पुलिस की छवि और जनता के विश्वास का आधार है।” अतः प्रत्येक पुलिसकर्मी अनुशासन, संवेदनशीलता, तकनीकी दक्षता, समयपालन, टीम वर्क एवं जनसंपर्क को प्राथमिकता में रखकर कार्य करें।

See also  बंशीधर तिवारी से मिला उत्तराखंड फिल्म एंड म्यूजिक एसोसिएशन

तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि जन-सुविधा काउंटर को अधिक प्रभावी बनाया जाए, शिकायतकर्ता को समयबद्ध व संवेदनशील व्यवहार के साथ सहायता मिले एवं आगंतुक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जाए।