38 वें राष्ट्रीय खेल 2025” का आयोजन उत्तराखण्ड में शुरू हो चुका है जिसमें अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर हो रहा है। इन्हीं में से लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत फूल चट्टी में सलालम (कैनोइंग) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04.02.2025 से 06.02.2025 तक होना है। इसके मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने फाइनल तैयारियों की समीक्षा की।
एसएसपी खुद फूल चट्टी पहुंचे जहां पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के साथ साथ पार्किंग, यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। साथ हुआ अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि सैनी सहित खेल विभाग और इवेंन्ट कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

More Stories
कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसडौन विधानसभा से पेश की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क
प्रीतम सिंह को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, 2027 में दमदार जीत का किया दावा
वर्ल्ड चैंपियन स्नेह राणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की