2 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

स्टिंग- हरीश रावत ने विजय बहुगुणा को घसीटा

स्टिंग- हरीश रावत ने विजय बहुगुणा को घसीटा

 

स्टिंग मामले में हरीश रावत लगातार अपनी सफाई दे रहे हैं। हरीश रावत ने अब इस मामले में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा का नाम भी घसीटा है। हरीश रावत ने स्टिंग की एक और क्लिप जारी की है। जिसमें वो काफी बातें करते नजर आ रहे हैं। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है #तथाकथित_स्टिंग जिसमें एक्सपर्ट स्टिंग कर्ता ने कुछ छेड़छाड़ भी की है, उस स्टिंग के अलग-अलग हिस्सों को मैं 2-2 दिन के अंतराल के बाद आपके संज्ञानार्थ अपने फेसबुक पेज पर साझा करना चाहता हूं। #स्टिंगकर्ता कहता है कि एक व्यक्ति जो राज्य के #मुख्यमंत्री थे, जिनके साथ हिमालय पुत्र के पुत्र होने का संयोग जुड़ा है, उनके लिए कहता है कि स्टिंग के पीछे उन्हीं का हाथ है। धन का आदान-प्रदान हुआ है, कितना हुआ है यह मुझे मालूम नहीं है और यह भी कहता है कि यह सब उस व्यक्ति के पुत्र जो सांसद का भी चुनाव लड़े उनकी करनी है और वह यह भी कहता है कि वो व्यक्ति मुख्यमंत्री के घर में एक सेटर का काम, सेटर का मतलब दलाल, एक उच्च श्रेणी के दलाल का काम कर रहा था और इस बात को भी कहता है कि इसलिए उस समय के मुख्यमंत्री को अपना पद छोड़ना पड़ा है या हटाया गया।

See also  बाढ़ से निपटने को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने की मॉक ड्रिल

#CBI इतनी खतरनाक बात का जो स्टिंग कर्ता रहता है उसका संज्ञान नहीं लेती है !! स्टिंगकर्ता दल-बदल का जिस व्यक्ति को सूत्रधार बता रहा है, कह रहा है धन का आदान-प्रदान हुआ उस व्यक्ति को सीबीआई ने इस स्टिंग प्रकरण में सह अभियुक्त नहीं बनाया! होना तो यह चाहिए था पिता भी और पुत्र भी, इसमें सह अभियुक्त होते ताकि सेटर के रूप में उन्होंने कितनी दलालियां की हैं उसका भी पर्दाफाश हो सकता है, देश को मालूम हो सकता है कि कैसे मुख्यमंत्री थे और कैसे उनके पुत्र रत्न थे !! मगर वाह सीबीआई, एक व्यक्ति जिसके सामने सरकार बचाने का कर्तव्य है उसको तो आप अभियुक्त के तौर पर बाय हुक एंड क्रुक बुक करना चाहते हैं और उसके कहने पर करना चाहते हैं जिस व्यक्ति को आप स्टिंग कर्ता मानकर कदम उठा रहे हैं और वही स्टिंग कर्ता जिस व्यक्ति को सूत्रधार बता रहा है पूरे #दलबदल व धन के आदान-प्रदान का, जिसके ऊपर आरोप लगा रहा है कि मुख्यमंत्री का घर दलाली का अड्डा बन करके रह गया था, उसके खिलाफ सीबीआई की सम्मानजनक चुप्पी, चुप्पी ही नहीं #भाजपा की भी चुप्पी !! उस व्यक्ति को आपने अपनी पार्टी का सम्मानजनक नेता बनाकर के रखा हुआ है। सेटर, दलबदल का सूत्रधार, धन का आदान-प्रदान करने वाला *बकौल* स्टिंग कर्ता के वो भाजपा के महत्वपूर्ण नेताओं में सम्मिलित है। मैं आपके संज्ञानार्थ स्टिंग कर्ता की तथाकथित छेड़छाड़ युक्त स्टिंग के उस हिस्से को आपके साथ साझा कर रहा हूं, कृपया मनन करें, सोचें कि आखिर कैसे-कैसे लोग थे जो कांग्रेस की सरकार गिराने और उत्तराखंड के #लोकतांत्रिक इतिहास पर एक कलंक लगाने में सम्मिलित थे और वो लोग मुख्यमंत्री आवास को दलाली का अड्डा बनाकर के रखे हुए थे, वाह भाजपा! वाह सीबीआई !!
इस प्रकरण में श्री-श्री, श्री विजयवर्गीय का नाम भी आया है! यह ऐसा नाम है जब ये देहरादून और इसके आस-पास दिखाई दें, तो उत्तराखंड के ऊपर कोई न कोई संकट आता ही आता है!!

See also  महेंद्र भट्ट ही होंगे उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष कल‌ किया जाएगा औपचारिक ऐलान

नोट- वीडियो क्लिप हरीश रावत की सोशल मीडिया पोस्ट का हिस्सा है।