16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरक रावत को लेकर फिर हलचल

हरक रावत को लेकर फिर हलचल

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक हरक रावत कल ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। चुनाव की घोषणा और उम्मीदवारों के ऐलान के बाद हरक रावत सक्रिय तौर पर कांग्रेस में कहीं भी दिखाई नहीं दिए है। ऐसे में उनके बीजेपी में जाने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। हरक को आज (2 अप्रैल)  ईडी में पूछताछ के लिए जाना था लेकिन 48 घंटे पहले हू ईडी ने ईमेल के जरिये उनकी पेशी टाल दी। इसीलिए माना जा रहा है कि हरक रावत फिर से कमल थाम सकते हैं। ईडी की छापेमारी और नोटिस के बाद से ही हरक रावत राजनीतिक तौर पर बिल्कुल भी एक्टिव नहीं दिखाई दिए। बीते दिनों उनकी बहू अनुकृति रावत कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी हैं। हरक खेमे की मानी जाने वाली रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा भी कांग्रेस छोड़ चुकी हैं। हालांकि दोनों ने ही अभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है लेकिन हरक की बीजेपी में फिर से वापसी को लेकर हलचल जरूर तेज हो गई है। हालांकि हरक की ओर से इस‌‌ पर अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है और नाही बीजेपी ने कुछ कहा है। फिलहाल इंतजार कल का है जब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

See also  सीएम धामी ने हरिद्वार में की पूजा