15 June 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

किशोर उपाध्याय की चिठ्ठी से हलचल

किशोर उपाध्याय की चिठ्ठी से हलचल

उत्तराखंड बीजेपी में अब बेचैनी बढ़ने लगी है। कांग्रेस और दूसरे दलों से लाए गए नेताओं की अनबन से अंदरूनी झगड़े चौराहे पर आने लगे हैं। बीते 2 साल से कोपभवन में चल रहे टिहरी के‌ विधायक किशोर उपाध्याय की एक चिट्ठी ने उत्तराखंड की राजनीति में खलबली मचा दी है और बीजेपी के भीतर आने वाले बड़े तूफान कारण संकेत दिया है। किशोर उपाध्याय ने ये चिट्ठी टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के निदेशक को लिखी है। जिसमें उन्होंने टिहरी के‌ ही पूर्व विधायक दिनेश धनै का जिक्र जो कुछ महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। किशोर उपाध्याय ने खुद पर लगाए गए करोड़ों के ठेके के आरोप का हवाला दिया है और हाइड्रो प्रोजेक्ट के डायरेक्टर से जवाब मांगा है। किशोर उपाध्याय की चिट्ठी बीजेपी की भी परेशानी बढ़ाने वाली है।

See also  हेलीकॉप्टर टिकट में फर्जीवाड़ा करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार

बीजेपी पर कांग्रेस ने किया पलटवार

किशोर उपाध्याय की चिट्ठी पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बयान जारी कर भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया है और कहा है कि दल बदल पर प्रदेश में रुझान आने लगे हैं । दसौनी ने कहा जब बोए पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय?दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की राजनीतिक को निम्नतम स्तर पर पहुंचा दिया है। कभी जातिवाद कभी क्षेत्रवाद की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड को विश्व के मानस पटल पर कलंकित करने का काम किया है, तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड को अपनी प्रयोगशाला के रूप में इस्तेमाल किया वह बहुत ही निंदनीय है और उसने उत्तराखंड की छवि को बहुत धूमिल करने का काम किया। गरिमा ने कहा कि कांग्रेस बहुत लंबे समय से इस बात को कह रही है कि जिस तरह से उत्तराखंड बीजेपी जॉइनिंग के कार्यक्रम करवा रही है वो अपने लिए ही कील बोने का काम कर रही है। विपक्ष मुक्त भारत का नारा देने वाले सत्ता के लोग नशे में इतने अहंकारी हो गए कि उन्होंने अपने ही दल को विपक्ष युक्त कर लिया।इस होड़ में उन्हें अपना कसमसाता और इन ताबड़तोड़ ज्वाइनिंग से दुखी कार्यकर्ता भी नहीं दिखा।गरिमा ने कहा कि किशोर उपाध्याय की चिट्ठी और लैंसडाउन से भाजपा विधायक महंत दिलीप सिंह रावत की सोशल मीडिया पर पोस्ट बहुत कुछ बयां करती है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड की राजनीति में बहुत ज्यादा सियासी उठा पटक के साथ-साथ जलजला आने वाला है । दसौनी ने कहा की अभी तो यह शुरुआत है अभी तो भारतीय जनता पार्टी को दिन में भी तारे नजर आएंगे, सुचिता और अनुशासन की बात करने वाली पार्टी किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी।दसौनी ने कहा कि बार-बार कांग्रेस पार्टी इस बात को कह रही थी कि भारतीय जनता पार्टी जिन लोगों को ले जाने में गर्व महसूस कर रही है वही लोग उनकी नाक में दम करके रखेंगे,यह निश्चित है।