8 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पेपर लीक मामले की जनसुनवाई, हल्द्वानी में लिए गए सुझाव

पेपर लीक मामले की जनसुनवाई, हल्द्वानी में लिए गए सुझाव

माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग द्वारा आज शुक्रवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम, हल्द्वानी में जनसुनवाई एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोग के अध्यक्ष यू.सी. ध्यानी ने कहा कि जांच कार्य पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यों पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि आयोग विभिन्न जनपदों का भ्रमण कर जनता की समस्याओं और सुझावों को सुन रहा है ताकि अंतिम रिपोर्ट निष्पक्ष एवं संतुलित रूप से तैयार की जा सके।

जनसुनवाई के दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं, विभिन्न नागरिकों, परीक्षा से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों एवं केंद्र प्रभारियों ने आयोग के समक्ष अपने अपने विचार और सुझाव रखे। मौजूद छात्र-छात्राओं ने मांग की कि परीक्षा की जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाए तथा इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भविष्य में होने वाली परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निष्पक्ष माहौल व पारदर्शिता से कराई जाएं।

See also  सीएम धामी ने पंतनगर में किया कृषक सम्मेलन का उद्घाटन

आयोग के सचिव विक्रम सिंह राणा ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों और सुझावों का संज्ञान लेकर विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गत 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा हेतु नैनीताल जनपद में तीन क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनके अंतर्गत कुल 57 परीक्षा केंद्र थे। इन सभी केंद्रों में आवश्यक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी आयोग को उपलब्ध कराई गई है।

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, विगत सम्पन्न परीक्षा केंद्रों के केंद्र प्रभारी, व्यस्थापक संबंधित अधिकारी, छात्र छात्राएं एवं संगठन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।