उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कोटद्वार के पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग केवल सड़क परियोजना नहीं, बल्कि कोटद्वार और गढ़वाल की भावी पीढ़ियों की रोज़गार गारंटी है।
उन्होंने बताया कि 1989 में ( उत्तर प्रदेश के शासन काल में) उन्होंने कोटद्वार को ग्रोथ सेंटर की स्वीकृति दिलवाई लेकिन उनके चुनाव हारने के बाद भाजपा ने इसे अलीगढ़ स्थानांतरित कर दिया।
1993 में पुनः विधायक बनने के बाद, उन्होंने भारत सरकार से आदेश करवाकर ग्रोथ सेंटर को फिर से कोटद्वार के लिए सुरक्षित किया।
इसके बाद उनका विज़न था कि अगर लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग बनता, तो यह ग्रोथ सेंटर राजधानी देहरादून और औद्योगिक जगत से सीधे जुड़ जाता। *यहाँ बड़ी संख्या में कंपनियाँ आतीं, फैक्ट्रियाँ लगतीं और 40 से 50 हज़ार युवाओं को रोजगार मिलता*।
उन्होंने कहा कि 2002 और 2012 में जब भी वे विधायक रहे, उन्होंने इस मार्ग और परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किए, वित्तीय स्वीकृतियाँ भी दिलवाईं। लेकिन हर बार सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा सरकार ने इस मार्ग को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
नेगी ने कहा कि मेरा सपना केवल सड़क बनाने का नहीं था, बल्कि इस मार्ग के माध्यम से कोटद्वार को राजधानी देहरादून, कालागढ़ और रामनगर होते हुए सीधे कॉर्बेट नेशनल पार्क से जोड़ना था। इससे न केवल उद्योग बल्कि पर्यटन को भी नई उड़ान मिलती और कोटद्वार गढ़वाल का सबसे बड़ा औद्योगिक व पर्यटन केंद्र बन जाता
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकारों में जहां-जहां अवसर मिला, मैंने इस परियोजना के लिए वित्तीय स्वीकृतियां दिलवाईं, DPR तैयार करवाई और काम शुरू करवाया। लेकिन अन्य सरकारों ने लगातार मामले को अदालत और फाइलों में उलझाकर रख दिया। आज 2025 तक भी यह सपना अधूरा है।”
✦ नेगी जी के चार बड़े विज़न
1. लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग (रोज़गार और औद्योगिक हब)
2. मेडिकल कॉलेज (स्वास्थ्य सुविधाओं का सशक्तिकरण)
3. कण्वाश्रम को भव्य पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित करना
4. टाइगर सफारी (पर्यटन और स्थानीय व्यापार का विस्तार)
श्री नेगी ने कहा –
“इन चारों विज़न के लिए मैंने अपने कार्यकाल में वित्तीय स्वीकृतियाँ भी दिलवाईं और काम भी शुरू करवाया। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद इन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। *जब तक ये सपने पूरे नहीं होते, मेरा संघर्ष जारी रहेगा। यह केवल मेरा सपना नहीं है, बल्कि कोटद्वार और गढ़वाल के हर युवा का भविष्य है
सुरेंद्र नेगी ने कहा कि यह अच्छे संकेत हैं कि अब जनता लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग के लिए जागरूक हो रही है। उन्होंने स्वतंत्र पत्रकार प्रवीन थापा का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने 11 दिन पैदल यात्रा कर, धूम-धाम और बरसात की परिस्थितियों में दिल्ली पहुंचकर इस मुद्दे को लेकर सरकार तक आवाज़ पहुंचाई।
कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद भाजपा ने तीन बार सरकार बनाई, लेकिन लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग का मामला अब भी अदालत में लंबित है। सवाल यह है कि आखिर भाजपा सरकारों ने अब तक इस मामले की ठोस पैरवी क्यों नहीं की? राज्य सरकार और वर्तमान जनप्रतिनिधियों से जनता को यह जवाब मांगना चाहिए कि आखिर इस मार्ग को बनाने में इतनी देरी क्यों की जा रही है।”
सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि ये केवल सड़क नहीं, बल्कि रोज़गार और विकास की कुंजी है। ये विज़न कितना बड़ा और दूरगामी था।और क्यों ना आज जनता को अब संगठित होकर इस परियोजना की मांग करनी चाहिए।
More Stories
मुख्य सचिव ने आपदा की समीक्षा की और अहम निर्देश दिए
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर आई, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही, रेस्क्यू में तेजी लाने के निर्देश