22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में सिस्टम फेल, सीएम को आया गुस्सा!

देहरादून में सिस्टम फेल, सीएम को आया गुस्सा!

बारिश ने राजधानी देहरादून में सरकारी सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। जगह जगह भरा पानी और गंदगी लोगों का जीना मुहाल कर रही है साथ ही स्मार्ट सिटी पर भी दाग लगा रही है। स्मार्ट सिटी के काम काज पर बीजेपी के ही विधायक सवाल उठा चुके हैं और अब सीएम धामी ने खुद भी हकीकत देख ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। आई.एस.बी.टी में सड़क पर हुए जलभराव को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जलभराव के कारणों की जांच की जाए एवं जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाये जाते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने इसके बाद चन्द्रबनी का स्थलीय निरीक्षण किया। चन्द्रबनी स्थित एक कॉलोनी में जंगल से पानी आने की वजह से जल भराव की स्थिति आई। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढ़वाल  विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। सीएम ने साफ किया कि जलभराव को लेकर जो भी अधिकारी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौसम विभाग पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर चुका था उसके बाद भी जिम्मेदार अफसरों की ओर से लापरवाही बरतने की शिकायतें मिली हैं इसीलिए सीएम ने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर हालात देखे और उन्हें अंदाजा हो गया कि नौकरशाही सिर्फ कागजों में काम कर रही है जिसका खामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

See also  उत्तराखंड को इस क्षेत्र में मिला तीसरा नंबर