22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आपदा राहत में जुटेगी बीजेपी सरकार और संगठन का फैसला

आपदा राहत में जुटेगी बीजेपी सरकार और संगठन का फैसला

उत्तराखंड बीजेपी की टोली बैठक में पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को आपदा के मद्देनजर अपने क्षेत्रों में प्रभावितों की मदद करने का निर्णय लिया गया । साथ ही संगठन के आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर चर्चा की गई ।

पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ प्रदेश महामंत्री समेत सभी टोली सदस्य शामिल हुए । बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने टोली के सदस्यों के सम्मुख संगठन के माध्यम से सरकार के जनकल्याणकारी कामों और योजनाओं की जानकारी गांव गांव तक पहुंचाने की बात कही साथही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मानसून के समय प्रदेश में अतिवृष्टि ओर भू धसाव हो जाता है,सड़के जाम होने के अलावा जलभराव और नदी नाले उफान पर आ जाते है ऐसे में जो जनहानि होने के अलावा फसलों को नुकसान होता है ऐसे समय मे सभी को राहत और सहायता मिल पाए इसके लिए सभी विभागों,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,आपदा प्रबंधन,जिला प्रशासन सभी को आपस मे समन्वय बनाकर कार्य किये जाने कननिर्देश दिए गए है।

See also  केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में आई आपदा के मद्देनजर पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से इस संकट के समय अपने क्षेत्रों में प्रभावितों की मदद करने का निर्णय लिया गया । संगठन द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन के आपदाग्रस्त क्षेत्रों सहयोग पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को, आने वाले निकाय, लोकसभा एवं अन्य चुनावों को देखते हुए अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने की बात कही ।