30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी में सरकार जनता के द्वार के तहत सुनीं लोगों की समस्याएं

पौड़ी में सरकार जनता के द्वार के तहत सुनीं लोगों की समस्याएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन पर शुरु हुआ सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों की उम्मीद पर खरा उतर रहा है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी स्वयं गांव में चौपाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनता के सुझाव भी लिए जा रहे हैं। यदि कार्यक्रम के दौरान कोई शिकायत आती है, तो उसका समाधान भी किया जाता है। इस कार्यक्रम से सरकार और प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास मजबूत हो रहा है।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संचालित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम अधिकारियों और जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहा है।

See also  रुद्रप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कोट ब्लॉक के स्वाड़ू गांव में अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित हुई। साथ ही उन्होंने पेयजल, सिंचाई गुल और खाद्यान गोदाम का भी निरीक्षण किया। कल्जीखाल ब्लॉक के कुंड गांव में जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल द्वारा चौपाल आयोजित की गयी। वहीं, विकासखंड थलीसैंण के जल्लू गांव में साथ ही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा की अध्यक्षता में तथा रिखणीखाल ब्लॉक में मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव द्वारा चांदपुर, गोछेड़ा और बंजादेवी गांवों में चौपाल आयोजित की गयी।