26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

होगा कैबिनेट विस्तार या जारी रहेगा इंतज़ार?

होगा कैबिनेट विस्तार या जारी रहेगा इंतज़ार?

उत्तराखंड में कैबिनेट फेरबदल और विस्तार को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट तेज है। बीजेपी नेताओं को आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है। जिससे सियासी हलचल बढ़ने लगी है। 25 जुलाई यानि मंगलवार को उत्तराखंड बीजेपी के सभी सांसदों की दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। जिसमें मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी शामिल होंगे। धामी आज ही दिल्ली रवाना‌ होंगे और 25 जुलाई की बैठक के बाद वापस देहरादून लौटेंगे। केंद्र सरकार में भी कैबिनेट रिसफल की अटकलें हैं ऐसे में उत्तराखंड के सांसदों के साथ होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है। उत्तराखंड से फिलहाल अजय भट्ट ही केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं। ऐसे चर्चा इस बात को‌ लेकर भी है कि क्या उत्तराखंड के कोटे में एक और मंत्री आएगा? या अजय भट्ट का कद बढ़ाया जाएगा या किसी दूसरे सांसद‌ को मौका दिया जाएगा? माना जा रहा है कि बैठक में सबकुछ तय हो जाएगा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी सबकी जिम्मेदारी तय कर दी जाएगी। सरकार और संगठन के साथ तालमेल के साथ साथ सांसदों को जमीन पर उतरकर सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। उत्तराखंड कैबिनेट में भी 4 पद खाली हैं और लंबे अर्से से विस्तार की अटकलें चल रही हैं। लिहाजा दिल्ली की बैठक में इस पर भी फाइनल डिसीजन होने की उम्मीद है। अब सवाल यही है कि इस बार क्या विस्तार पर मुहर लग जाएगी या इंतजार ही करना पड़ेगा?

See also  उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने को लेकर मुख्य सचिव की सख्ती