मणिपुर की स्टार वेटलिफ्टर एस. बिंद्यारानी देवी ने स्नैच कैटेगरी में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया जबकि महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक भी हासिल किया। इसी मुकाबले में पश्चिम बंगाल की शराबानी दास ने स्नैच में 78 किग्रा और 81 किग्रा उठाया और क्लीन एंड जर्क में 102 किग्रा और 106 किग्रा भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। 
कॉमनवेल्थ खेल की रजत पदक विजेता बिंद्यारानी देवी ने 83 किग्रा में शुरुआती असफलता के बावजूद जबरदस्त वापसी की। उन्होंने स्नैच कैटेगरी में 88 किग्रा उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया जबकि क्लीन एंड जर्क में 107 किग्रा की सफल शुरुआत की। कुल 201 किग्रा के प्रदर्शन ने उन्हें शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया। यह उनके अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड 202 किग्रा से मात्र 1 किग्रा कम था, लेकिन उनकी उपलब्धि ने उन्हें तीनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड (स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भार) का स्वामी बना दिया।
मणिपुर को एक और पदक दिलाने वाली एल. नीलम देवी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। नीलम ने स्नैच में शुरुआती असफलताओं के बाद 81 किग्रा उठाया और फिर क्लीन एंड जर्क में 98 किग्रा और 101 किग्रा पर 104 किग्रा में चूक गईं।

More Stories
कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसडौन विधानसभा से पेश की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क
प्रीतम सिंह को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, 2027 में दमदार जीत का किया दावा
वर्ल्ड चैंपियन स्नेह राणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की