5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में आए तीन गांजा तस्कर

पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में आए तीन गांजा तस्कर

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौडी  लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष धुमाकोट लाखन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुलिस चैक पोस्ट शंकरपुर धुमाकोट में सघन चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग एक स्कार्पियो (वाहन संख्या- UP84Z-3755) संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकी गयी, जिसकी पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी, तो वाहन में 03 व्यक्ति क्रमशः प्रिंस कुमार डागर उर्फ गोलू, शहजाद व इरशान बैठे हुए थे और वाहन से 79.20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसे इनके द्वारा स्थानीय व्यक्ति से खरीदकर लाया जा रहा था। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना धुमाकोट में अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

See also  चमोली में पंचायत चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम

*पूछताछ का विवरण*

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम विभिन्न लिंक मार्गों का इस्तमाल आवाजाही हेतु करते हैं हमारे द्वारा गांजा स्थानीय लोगों से सस्ते दामों में खरीदा जाता है जिसे हम मेरठ व उसके आस पास के क्षेत्र में ऊंचें दामों में बेचकर अधिक मुनाफा कमाते हैं।

पौड़ी पुलिस द्वारा गांजा बेचने वाले स्थानीय व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूद्ध जांच उपरान्त आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता अभियुक्तगण*

01- प्रिंस कुमार डागर उर्फ गोलू (उम्र- 23 वर्ष) पुत्र ओमबीर, निवासी- नन्द बिहार, थाना- कंकरखेडा, जनपद-मेरठ, उत्तर प्रदेश।

02- शहजाद (उम्र- 35 वर्ष) पुत्र स्व0 इलियास, निवासी- ग्राम सिंधावली रोहटा, थाना- कंकरखेडा, जिला- मेरठ, उत्तर प्रदेश।

See also  देहरादून में नागर विमानन सम्मेलन में शामिल हुए सीएम धामी दिया ये संदेश

03- इरशान (उम्र- 30 वर्ष) पुत्र इरफान, निवासी- सिंधावली, रोहटा रोड थाना-कंकरखेडा जिला- मेरठ, उत्तर प्रदेश।

*पंजीकृत अभियोग*

मु0अ0सं0- 02 /2025 धारा 8/20/60 NDPS Act

*बरामद माल*

79.20 किलोग्राम अवैध गांजा, अनुमानित कीमत-20 लाख रू0

 

*पुलिस टीम*

01- उपनिरीक्षक पंकज कुमार

02- मुख्य आरक्षी 201 ना०पु० राकेश आजाद

03- आरक्षी 154 नापु शैलेन्द्र पेटवाल