13 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कल दिल्ली में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली, देहरादून की राजपुर रोड विधानसभा से भी बड़ी तादाद में कूच करेंगे कार्यकर्ता

कल दिल्ली में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली, देहरादून की राजपुर रोड विधानसभा से भी बड़ी तादाद में कूच करेंगे कार्यकर्ता

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को होने वाली वोट चोर गददी छोड़ महारैली को सफल बनाने के लिए राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व विधायक राजकुमार ने ली। यहां न्यू रोड स्थित कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा है कि केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जन परेशान है। उन्होंने कहा कि आज संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है । लगातार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। वोटर लिस्ट में एस आईआर के माध्यम से बड़े पैमाने पर नाम काटे जा रहे है और चुनिंदा लोगों के नाम जो भाजपा को वोट देने वाले वोटर शामिल किया जा रहा है।।

See also  सीएम धामी ने किया ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि जिससे वोट के अधिकार से बड़े पैमाने पर लोग मतदान से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी दमनात्मक नीतियों के विरोध में लोग महारैली में शामिल होंगे।

महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही । उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों को अडाणी को दे दिया गया है। उन्होंने कहा किसरकारी संस्थानों रिफाइनरों एलआईसी टीएचडीसी का निजीकरण किया जा रहा है।

शर्मा ने कहा है कि हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का झूठा वायदा करके युवाओं के हकों पर कुठाराघात किया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश में वोट चोरी का मुद्दा जोर शोर से उठाया है।

See also  मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने को लेकर सीएम धामी ने दिए वन विभाग को अहम निर्देश

बैठक में नीनू सहगल . कुलदीप नेहली, अनूप कपूर पार्षद विरेन्द्र विष्ट निखिल कुमार, सुनील बांगा, दीपा चौहान देवेन्द्र कौर, विवेक चौहान, वकील, अशोक कुमार ,अशाक कोहली , राजेश चन्देल आदि उपस्थित रहे।