15 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस दफ्तर में पुण्यतिथि पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

कांग्रेस दफ्तर में पुण्यतिथि पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

देहरादून में कांग्रेसजनों ने लौह पुरुष, भारत रत्न, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

कांग्रेसजनों ने भारत रत्न स्व0 सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश के लिये किये गये बलिदान को याद करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आवाहन किया।

कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के विभिन्न प्रान्तों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मजबूत भारत की नींव रखने का काम किया था जिसके लिए कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें सदैव याद करता रहेगा। कांग्रेस कार्यकर्ता सरदार पटेल के उत्तराधिकारी हैं, जिन्होंने आजाद भारत को पंडित नेहरू जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक सूत्र में पिरोया। कांग्रेस पार्टी ने सदैव साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे का वातावरण बनाने में सफलता प्राप्त की किन्तु आज कुछ विघटनकारी ताकते फिर से देश को गुलामी की ओर ले जाने का काम कर ही हैं उनका हमें डटकर मुकाबला करना है। हम सब को मिलकर उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर एक शक्तिशाली भारत के निर्माण के उनके सपने को साकार करने के लिए अपनी सहभागिता निभानी है यही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महामंत्री राजेन्द्र शाह, सुरेन्द्र सिंह रांगड़, ओम प्रकाश सती, सुलेमान अली, अमेन्द्र बिष्ट, मोहन काला, अखिलेश उनियाल, नितिन चंचल, दिनेश चौहान, हरिमोहन जुवांठा, धीरेन्द्र नेगी, जगवीर सिंह, राजेन्द्र नेगी, प्रकाश डबराल, नरेत्तम पंवार, अनुराधा तिवाडी, सावित्री थापा, मंजू चौहान, आदि शामिल थे।

See also  PRSI के सम्मेलन में शामिल हुईं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी