उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन पर दुख व्यक्त वयक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है । उन्होंने अपने शोक संदेश में परम पिता परमेश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख सहने का सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।
उन्होंने कहा, इस दुःखद समाचार को सुन कर समूचा भाजपा परिवार स्तब्ध है। दिवंगत कैलाश को संगठन एवं समाज के प्रति उनके अतुलनीय योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा । एक सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता होने के दायित्व का निर्वहन करते हुए उन्होंने अपना समूचा जीवन जनसेवा में समर्पित किया था। उनके छोटी आयु में यूं इस तरह चले जाना, पार्टी और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है ।
पार्टी उनके योगदान के लिए सदैव ऋणी रहेगी और एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में वे सदैव याद किए जाएँगे।
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर धामी सरकार के दावों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, महिला आयोग से जारी आंकड़ों का दिया हवाला
वन नेशनल वन इलेक्शन को लेकर बीजेपी ने किया छात्र नेता सम्मेलन
उत्तराखंड बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष का कांग्रेस पर पलटवार