केदारनाथ आपदा के 10 साल पूरे हो गए हैं। 16-17 जून 2013 को हुई भीषण तबाही में हजारों लोग मारे गए थे और हजारों का अब तक पता नहीं चला है। आपदा की 10 वीं बरसी पर देहरादून में कांग्रेस नेताओं ने केदारनाथ आपदा विभीषिका में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति को कैंडल मार्च निकालकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि केदारनाथ आपदा में ऐसा सैलाब आया जिसने तबाही बर्बादी मौतों का अंबार बहुत ही हृदयविदारक घटना जिसके जख्म अभी तक भरे नहीं जिसने आम जन मानस को झकजोर कर रख दिया
और कहीं न कहीं हमे सोचने को मजबूर कर दिया ।ये प्रकृति का प्रकोप है जो हमे समझाता है कि हिमालय से छेड़ छाड़ के नतीजे भुगतने होंगे हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेवार बनना पड़ेगा जिससे प्रकृति एवम पर्यावरण में बेहतर संतुलन बना सके। महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि आपदा में मारे गए लोगों को नमन कर श्रद्धांजलि देकर हम उनके परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और दिवंगत आत्माओं को नमन करते हैं ।कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि केदारनाथ आपदा सदी की सबसे भीषण आपदा है जिसमें हजारों लोग जल प्रलय में समा गए और पूरा इलाका बह गया उस समय के दृश्य अभी भी डराते हैं ।दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई ।इस अवसर पर अशोक वर्मा महेश जोशी आर एस त्यागी पार्षद प्रवेश त्यागी आनंद त्यागीइलियास रोबिन त्यागी शिवा वर्मा रिपु दमन सिंह आदि ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी ।
More Stories
चमोली में जिला पंचायत सदस्यों को दिए गए जीत के सर्टिफिकेट
डीएम पौड़ी ने किया इंटर कॉलेज क्यार्क का औचक निरीक्षण
सीएम ने सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी से की फोन पर बात दी बधाई