3 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

त्रिवेंद्र रावत की शानदार पहल, इंसानियत का निभा रहे फर्ज

त्रिवेंद्र रावत की शानदार पहल, इंसानियत का निभा रहे फर्ज

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आह्वान पर आज देहरादून के गंगा फॉर्म बालावाला में पांचवा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवा साथियों ने प्रतिभाग किया। देवभूमि विकास संस्थान के बैनर तले और महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर में 120 से ज्यादा ब्लड यूनिट को एकत्रित किया गया ।

संकट में सबका साथ जरूरी- त्रिवेंद्र रावत

डेंगू महामारी में जरूरतमंदों की मदद के लिए युवाओं में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह दिखा। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि डेंगू महामारी में रक्तदाताओं का सहयोग ब्लड बैंकों और जरूरतमंदों को सहारा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा की विपदा की स्थिति में साथ मिलना बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा की हम किसी भी जरूरतमंद को रक्त और प्लेटलेट्स का अभाव नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा की अब तक 05 शिविरों में 620 से अधिक रक्त यूनिट का संग्रह लोगों की जागरूकता को दर्शाता है। एक मौके पर पूर्व सीएम ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया।

See also  उत्तराखंड महिला कांग्रेस का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आक्रोश, डबल इंजन सरकार पर सवाल

सहयोग करने वालों का आभार

पूर्व मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर में सहयोग के लिए देवभूमि विकास संस्थान, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल और रक्तदाताओं के प्रति अपना आभार जताया। शिविर में मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, आशीष बहुगुणा , अजय बगरियाल कृपाल नेगी, चेतन लकी राणा, शशांक चौहान, सौरभ नौड़ियाल, अशोक राज पंवार, सागर बिष्ट, सौरभ चौहान, सनी पुंडीर, रोहित जरदारी, अजय पवार, विपिन भट्ट, आकाश सकलानी देवेश बुढ़ाकोटी, प्रभाकर, सुमित, विपिन कंडारी आदि युवा मौजूद रहे।