14 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरीश रावत पर त्रिवेंद्र ने कसा तंज

हरीश रावत पर त्रिवेंद्र ने कसा तंज

हरिद्वार लोकसभा में प्रचंड जीत करने की हासिल करने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मां गंगा का धन्यवाद करने विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पहुंचे इस दौरान उनके साथ उनके परिवार व हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक और आदेश चौहान समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे

इस दौरान हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमने अपने लोकसभा चुनाव की शुरुआत मां गंगा का आशीर्वाद लेकर की थी और उनसे प्रार्थना की थी कि वह इस चुनाव में अपना आशीर्वाद हमेशा की तरह भारतीय जनता पार्टी पर बनाए जो की मां गंगा ने सुनी भी आज उन्हीं का धन्यवाद करने के लिए मां गंगा की पूजा करने के लिए विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर सबसे पहले आया गया है

See also  बीजेपी से मुकाबला करने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने बनाया नया प्लान

वहीं हरीश रावत के बार-बार चुनाव हारने के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सब जनता का फैसला है और अब उन्हें खुद ही समझना चाहिए उनके भाग्य में जो लिखा हुआ था वही हुआ है

वहीं अपने दिल्ली जाने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सभी सांसद दिल्ली जाकर बैठक का हिस्सा बनते हैं और जो भी पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देती है उसे पूरा करते हैं इसीलिए दिल्ली जाया जा रहा है।