रुद्रप्रयाग में देर रात हुई तेज बारिश के कारण नरकोटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर के गिरने के कारण बाधित हो गया था। प्रातः काल बारिश के रुकने के उपरान्त भी यहां पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि यहां पर निरन्तर मलबा पत्थर गिर रहे थे। ऐसे में जनपद पुलिस के स्तर से आज प्रातःकाल तकरीबन 07ः00 बजे से दिन के समय 01ः00 बजे तक सुरक्षा के दृष्टिगत आवागमन कर रहे वाहनों को इसके वैकल्पिक मार्ग तिलवाड़ा चिरबटिया घनसाली टिहरी की ओर भेजा गया। जनपद पुलिस के स्तर से सीमावर्ती जनपद पौड़ी व जनपद चमोली से उचित समन्वय स्थापित करते हुए वाहनों का डायवर्जन प्लान लागू कर यातायात व्यवस्था बनायी गयी तथा उनके क्षेत्रान्तर्गत भी वाहनों को कुछ देर हाल्ट कराये जाने हेतु सूचित किया गया। इस स्थल के दोनों छोरों तक पहुंच चुके जो वाहन चालक यहां पर मार्ग खुलने का इन्तजार कर रहे थे, को इस स्थल के दोनों ओर तरतीबवार सुरक्षित जगहों पर खड़ा करवाया गया। यहां पर मार्ग के यातायात हेतु सुचारु होने पर एक छोर से वाहनों को कुछ देर के लिए रुकवाकर दूसरे छोर के वाहनों को भिजवाते हुए वाहनों को सुरक्षित पार करवाया जाने के लिए पुलिस के स्तर से वन-वे सिस्टम का पालन कराया जा रहा है।
भूस्खलन प्रभावित इस क्षेत्र में बाधित हुई यातायात व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं जिलाधिकारी जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे नरकोटा आज दिन के समय इस क्षेत्र में पहुंचे। उनके द्वारा यातायात विनियमन ड्यूटी में लगे पुलिस बल एवं मार्ग सुचारु कराने में लगे सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिये गये।
More Stories
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह
भीमताल बस हादसे के घायलों का सीएम ने जाना हाल, कुमाऊं कमिश्नर को दिए एक्शन लेने के निर्देश
गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की झांकी