उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ ने संगठन विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रानीखेत से ललित अधिकारी, परवादून से रवि कलूड़ा, ऊधम सिंह नगर से विक्की पांडेय तथा बागेश्वर से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य भास्कर सिंह बोहरा (अणा–18) को संगठन से जोड़ने का स्वागत किया है। इन सभी युवाओं के जुड़ने से प्रदेशभर में दल की नीतियों और जनसंघर्षों को नई ऊर्जा मिलेगी।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि “जिला पंचायत सदस्यों का पार्टी से जुड़ना इस बात का स्पष्ट संदेश है कि अब प्रदेश का युवा परिवर्तन का मन बना चुका है। उत्तराखंड क्रांति दल ही वह मंच है जो युवाओं की आवाज़ को मजबूती से उठाने का कार्य करेगा।”
युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत ने कहा कि “ललित अधिकारी, रवि कलूड़ा, विक्की पांडेय और भास्कर सिंह बोहरा जैसे जमीनी कार्यकर्ताओं के जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी और युवाओं की आवाज़ को और प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा।”
वहीं केंद्रीय मीडिया प्रभारी आयुष रावत ने अपने बयान में कहा कि “युवा प्रकोष्ठ उत्तराखंड क्रांति दल का उद्देश्य केवल राजनीतिक विस्तार नहीं, बल्कि राज्य के मूल निवासियों, बेरोज़गार युवाओं और शोषित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से सामने लाना है। आने वाले दिनों में संगठन की गतिविधियाँ और तेज़ होंगी।”
युवा प्रकोष्ठ उत्तराखंड क्रांति दल ने सभी नवजुड़े साथियों का अभिनंदन करते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव और सक्रियता से संगठन को जन-जन तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।

More Stories
पौड़ी में सांसद खेल महोत्सव का आगाज
सीएम धामी ने किया उत्तराखंड महक क्रांति नीति का आगाज
सीएम धामी ने किया ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन