उत्तराखंड में लीक हुए यूके ट्रिपल एससी परीक्षा के रद्द होने के निर्णय की घोषणा होते ही प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा पर फिर हमला बोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि विगत इक्कीस सितंबर को आयोजित यूके ट्रिपल एससी परीक्षा के पेपर लीक से साफ इनकार करते हुए उसे मात्र एक सेंटर में नकल का मामूली बताने वाली सरकार व भाजपा को अब इस लीक के खिलाफ आंदोलनरत नौजवानों व प्रदेश के लाखों युवा जो इस लीक के खिलाफ आंदोलनरत परीक्षार्थियों का समर्थन कर रहे थे उनको अर्बन नक्सल, देश द्रोही, टुकड़े टुकड़े गैंग, सनातन विरोधी और नकल जिहादी जैसे अलंकार लगा कर आरोपित करने के लिए कान पकड़ कर माफी मांगनी चाहिए।
धस्माना ने कहा कि राज्य की सरकार ने एकल सदस्य जांच आयोग की सिफारिश पर पेपर रद्द तो कर दिया परन्तु जनता को यह नहीं बताया कि पूरे प्रकरण की और इस नकल माफिया और इसके करता धर्ताओ के संरक्षकों का खुलासा करने के लिए सीबीआई की जांच जिसकी संस्तुति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने की है वो कब शुरू होगी और इस पूरे पेपर लीक के लिए जिम्मेदार यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया को सरकार कब बर्खास्त करेगी । धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहले ही दिन तीन सूत्री मांग को लेकर राज्य व्यापी आंदोलन शुरू किया था और आज भी पार्टी का यह मानना है कि केवल पेपर रद्द करना काफी नहीं है बल्कि सरकार को केंदीय गृह मंत्रालय से बात कर सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में शुरू करवानी चाहिए और यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया को तत्काल बर्खास्त करने की घोषणा करनी चाहिए अन्यथा कांग्रेस अपना आंदोलन जारी रखेगी।
पत्रकारों द्वारा केदारनाथ में वीवीआईपी श्रद्धालुओं से पैसा ले कर उनको दर्शन करवाने के पंडा पुरोहित समाज के आरोपों के बारे में श्री धस्माना ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है कि भगवान के दर्शन करवाने के लिए रिश्वत ली जा रही है और आम श्रद्धालुओं की दिक्कत परेशानी सुविधाओं व उनके दर्शन के इंतजाम खस्ता हाल हैं। श्री धस्माना ने कहा कि वे इस मामले में सरकार व मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस श्रम विभाग अध्यक्ष दिनेश सिंह कौशल, पार्टी नेता लखी राम बिजलवान, गुल मोहम्मद व संतोष नैनवाल उपस्थित रहे।

More Stories
PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा
PRSI अधिवेशन का समापन, सीएम धामी ने की सराहना
साइबर फ्रॉड रोकने को लेकर अहम बैठक