16 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नैनीताल में बेकाबू आग बनी आफत

नैनीताल में बेकाबू आग बनी आफत

नैनीताल के जंगलों में आग लगी है जोकि रिहायशी इलाके में पहुंवः गयी है। वायु सेवा और उत्तराखंड फॉरेस्ट के साथ फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी है। आज सुबह हेलीकॉप्टर ने पाइनस के जंगल , रडार स्टेशन और मनोरा रेंज में हेलीकॉप्टर से पानी छिड़क कर आग बुझा रहे है। रडार स्टेशन के पास इंडियन आर्मी के जवानों ने भी फॉरेस्ट की आग बुझाने में मदद की है। नैनीताल में फिलहाल बारापत्थर और मंगोली के जंगलों में आग लगी है। फॉरेस्ट और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।भीमताल झील से वायु सेवा के MI 17 से पानी लिया जा रहा है।

ऑपरेशन के चलते झील में बोटिंग फिलहाल बंद कर दी गयी है। नैनीताल और भीमताल झील में फिलहाल बोटिंग को रोका गया है।

See also  केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल से मिले सीएम धामी

आबादी वाले इलाकों तक खतरा

बता दें कि उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। आज नैनीताल से सटे पाइंस के जंगल में भीषण आग लग गई जिसमें जंगल जलकर खाक हो गए। नैनीताल के लड़ियाकाटा का जंगल भी आग की भेंट चढ़ गया। जंगल मे आग लगते देख स्थानीय लोगों के साथ दममल विभाग जंगल मे लगी आग को काबू करने में जुटे गया। पाइंस के जंगलों में आग ने पाइंस स्थित आईटीआई के वर्षो से खाली पड़े भवन को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भवन का एक हिस्सा जलकर स्वाहा हो गया। जंगल मे लगी भीषण आग से नैनीताल भवाली सड़क में घने धुंए के चलते कई घन्टे वाहनों की आवाजाही को बंद करना पड़ा। तेज हवाओं के चलते दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में घन्टो मशक्कत करनी पड़ी।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में आग लगने के बावजूद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।