25 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड बीजेपी ने किया निकाय चुनाव में दमदार जीत का दावा

उत्तराखंड बीजेपी ने किया निकाय चुनाव में दमदार जीत का दावा

उत्तराखंड बीजेपी ने निकाय चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए, सभी निगमों समेत अधिकांश निकायों में जीत का दावा किया है। साथ ही आरक्षण निर्धारण के साथ जारी अधिसूचना को नियमानुसार और जनभावना के अनुरूप बताया। वहीं पार्टी का प्रदेश नेतृत्व प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हुए, आज से कुमायूं एवं गढ़वाल मंडल के पर्यवेक्षकों एवं जिला टोलियों से जनपदवार उनकी रिपोर्ट पर चर्चा करने वाला है। 

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपनी सुखद प्रतिक्रिया में कहा, पहली बार निकायों का आरक्षण तय करने में जनभावनाओं का ख्याल रखा गया है। तमाम आपत्ति पर पूरा पूरा विचार किया गया और विस्तृत सुनवाई के बाद ही आरक्षण फाइनल किया गया है। लिहाजा शासन ने आपत्तियों की सुनवाई एवं नियमानुरूप आरक्षण के साथ नगर निकाय चुनाव की जो अधिसूचना जारी की है, उसका भाजपा स्वागत करती है।

See also  गुरदीप सप्पल का गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर निशाना

साथ ही उन्होंने कहा, निकाय चुनाव तारीख ऐलान के बाद पार्टी आम लोगों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल है। क्योंकि सभी चाहते हैं अपने अपने शहरों कस्बों में मौजूद निकाय क्षेत्र में विकास की रफ्तार को कायम रखने में भागेदारी सुनिश्चित करना। वहीं एक सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ता होने के नाते बड़ी संख्या में भाजपा सदस्य भी जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करने के इच्छुक हैं। इसी क्रम में उम्मीदवार चयन के लिए पार्टी ने लोकतान्त्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए सभी निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत में पर्यवेक्षक टीमें भेजी थी। फिलहाल सभी टीमों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और कल से दो दिन प्रदेश टोली उसपर विस्तृत विचार विमर्श करने वाली है। कल 24 दिसंबर को कुमायूं मंडल और 26 दिसंबर को गढ़वाल मंडल की सभी सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा होगी। जिसमें सभी पर्यवेक्षकों से जनपदवार महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत पार्षदों, सभासदों और वार्ड सदस्यों को लेकर हुई रायशुमारी की जानकारी ली जाएगी।

See also  सीनियर जर्नलिस्ट गौरव गुप्ता को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी की निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार है, जिसे अब तारीखों के ऐलान के बाद अमलीजामा पहनाया जाएगा। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद जमीनी सर्वे का काम भी शुरू हो गया है। इससे पूर्व जिला प्रभारी और पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अतिशीघ्र उम्मीदवार चयन की इस त्रिस्तरीय प्रक्रिया पूरी कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का नाम तय हो जायेगा। वहीं पार्टी ने संगठन पर्व के तहत बनाई गई इन क्षेत्रों की बूथ समितियों की बैठकें आयोजित की जाएंगी। जिसमें संबंधित निकाय क्षेत्रों में लोकल बॉडी समेत केंद्र और राज्य सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी जाएंगी। उन्होंने पार्टी की सांगठनिक एवं रणनीतिक तैयारियों के आधार पर लगभग शत प्रतिशत सीटों पर जीत के लक्ष्य को प्राप्त करने का दावा किया है।