8 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

15 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद देगी उत्तराखंड सरकार

15 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद देगी उत्तराखंड सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में आज सूचना निदेशालय में पत्रकार कल्याण कोष (corpus fund) एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रस्तुत प्रकरणों पर विचार करते हुए समिति द्वारा पत्रकार कल्याण कोष से 15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रसित दो पत्रकारों को चिकित्सा उपचार हेतु ₹05-05 लाख की सहायता स्वीकृत करने की संस्तुति दी गई।

समिति ने मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत चार वरिष्ठ पत्रकारों को ₹8000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन दिए जाने की संस्तुति भी दी।

See also  पिथौरागढ़ के अस्कोट में 5 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान महानिदेशक ने कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के दृष्टिगत पत्रकारों के कल्याण एवं सम्मान के प्रकरणों पर सूचना विभाग के द्वारा तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। जरूरतमंद पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को यथासंभव मदद देने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए नियमित रूप से समिति की बैठकों का आयोजन कर प्रस्तुत मामलों पर पूरी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण किया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक  के.एस.चौहान, डॉ नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी  शशि सिंह और समितियों के सदस्यगण लक्ष्मण सिंह नेगी,  गिरीश तिवारी, अमित शर्मा व शशि शर्मा उपस्थित रहे।