12 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने आयुष रावत को दी बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने आयुष रावत को दी बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड क्रांति दल – युवा प्रकोष्ठ द्वारा संगठनात्मक विस्तार एवं मीडिया प्रबंधन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से श्री आयुष रावत को केंद्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि आयुष रावत का संगठन के प्रति समर्पण, सामाजिक मुद्दों पर उनकी सक्रियता तथा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर उनकी दक्षता युवा प्रकोष्ठ की मीडिया रणनीति को निश्चित रूप से नई दिशा देगी। उन्होंने रावत के सफल एवं प्रभावी कार्यकाल की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी के नेतृत्व में युवा उक्रांद लगातार सशक्त हो रहा है और संगठन में नए युवाओं का जुड़ाव तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री आयुष रावत के अनुभव से मीडिया प्रकोष्ठ और अधिक संगठित एवं परिणामकारी बनेगा।

See also  PRD के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, की अहम घोषणाएं

केंद्रीय मीडिया प्रभारी आयुष रावत का बयान

“मुझे युवा प्रकोष्ठ का केंद्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त करने हेतु मैं युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशीष नेगी जी, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत जी तथा संपूर्ण संगठन का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

ये जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण दायित्व भी है। मैं पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और त्वरित संचार व्यवस्था के साथ मीडिया प्रकोष्ठ को मजबूत करने तथा उत्तराखंड क्रांति दल की विचारधारा, नीतियों और जनहितकारी मुद्दों को प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

युवा उक्रांद का लक्ष्य स्पष्ट है — युवा शक्ति को संगठित करना, उत्तराखंड की अस्मिता, रोजगार, शिक्षा और क्षेत्रीय हितों के लिए सशक्त आवाज़ उठाना। मैं संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ समन्वय बनाकर एक सशक्त, उत्तरदायी और आधुनिक मीडिया प्रकोष्ठ का निर्माण करने के लिए संकल्पबद्ध हूं”

See also  उत्तराखंड कांग्रेस ने विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट जारी की