7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जीएसटी कलेक्शन में आगे बढ़ा उत्तराखंड

जीएसटी कलेक्शन में आगे बढ़ा उत्तराखंड

स्टेट जीएसटी (स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) कलेक्शन के मामले में उत्तराखण्ड नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक राज्य कर विभाग द्वारा 2507 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रहण किया जा चुका है जो गत वर्ष इसी अवधि के सापेक्ष 14 प्रतिशत अधिक है। विगत वर्ष अगस्त माह तक कुल 2202 करोड़ रुपए का एस जीएसटी संग्रहण हुआ था। नेट एसजीएसटी के अन्तर्गत माह अगस्त, 2024 तक किये गये कुल राजस्व संग्रहण की तुलना अन्य राज्यों से किए जाने पर औसत वृद्धि दर के आधार पर उत्तराखण्ड राज्य चौथे स्थान पर रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों का प्रयास है कि राज्य के राजस्व अर्जन में बढ़ोत्तरी की जाए। इसमें राज्य कर विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। इसके लिए टैक्स चोरी करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। ’बिल लाओ, इनाम पाओ’ जैसी योजनाओं के जरिए आम उपभोक्ता को एस जीएसटी के सम्बंध में न केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि इससे कर चोरी रोकने में भी मदद मिल रही है।

See also  उत्तराखंड में कर्मचारी महासंघ का आंदोलन जारी