8 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी दफ्तर में मनाई गई वाल्मीकि जयंती

बीजेपी दफ्तर में मनाई गई वाल्मीकि जयंती

उत्तराखंड बीजेपी ने वाल्मीकि जयंती पर उनके विचारों को आत्मसार करते हुए, समाज में समरसता बढ़ाने और जातिवादी एवं दिग्भर्मित करने वाली राजनीति का जवाब देने का संकल्प लिया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं से महर्षि वाल्मीकि के प्रेरणादायक उद्धरणों को अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया है।

प्रदेशभर ने आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रमों के क्रम में आज पार्टी मुख्यालय में उन्हें वैचारिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अपने उद्बोधन में भट्ट ने कहा, महर्षि वाल्मीकि ने अनेकों प्रेरणादायक उद्धरण मानव जीवन और समाज को दिए हैं। महर्षि वाल्मीकि उन ऋषियों में है जिन्होंने ऐसा महान ग्रंथ रचा, जिसमें प्रस्तुत प्रभु श्रीराम के जीवन वृतांत ने युगों युगों तक सभी पीढ़ियों का पथ प्रदर्शन किया है। उनकी कालजई रचना में प्रभु श्री राम से संबंधित मानवता और व्यक्तिगत जीवन के अनेकों कर्तव्यों को उल्लेख किया गया है। व्यक्तिगत कर्तव्य, समरसता, दया और समानता के जिस भाव को उन्होंने त्रेता युग में लिखा गया, उसे प्रत्येक व्यक्ति और कार्यकर्ता को अपने जीवन में उतारना चाहिए। हमे महर्षि वाल्मीकि द्वारा बताए प्रेरक संदर्भों को अपने कर्तव्यों में निर्वहन करना चाहिए। इसी भाव के साथ महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती सभी जनपदों में मनाई जा रही है। भविष्य में उनकी जयंती को हर वर्ष मात्र एक कार्यक्रम नहीं बल्कि व्यक्तिगत प्रेरक प्रभाव के साथ मनाई जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया कि हमे रामायण में उल्लेखित विचारों के आधार पर, समाज में समरसता बढ़ाने और जातिवादी एवं दिग्भर्मित राजनीति का जवाब देने होगा। इस अवसर पर वक्ताओं, पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उनके दिखाए रास्ते को अपनाने का संकल्प लिया।

See also  कांग्रेस ने देहरादून शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प