23 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी

पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा बाहरी राज्यों से जनपद में आने वाले, निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों का जनहित में सत्यापन करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को साप्ताहिक दिवस रविवार को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।

जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा दिनांक 22.12.2024 को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बृहद स्तर पर बाहर से आये श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। जिसके तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कुल 61 किरायेदार, 69 मजदूरों व 08 ठेली/रेहड़ी वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। साथ ही बिना सत्यापन के किराएदार रखने वाले 02 व्यक्तियों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10,000 की चालानी कार्यवाही की गयी और 05 व्यक्तियों के विरुद्ध 81पुलिस एक्ट की कार्यवाही की गई। पौड़ी पुलिस का बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान लगातार जारी है।

See also  सीएम धामी ने देहरादून को दी सौगात