17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरिद्वार में स्थानीय और बहारी की जंग

हरिद्वार में स्थानीय और बहारी की जंग

हरिद्वार में स्थानीय और बाहरी की लड़ाई में अब हरीश रावत भी कूद पड़े हैं हरीश रावत ने फेसबुक पर जहाँ इस मामले मे लम्बी चौड़ी पोस्ट लिखी है वहीं स्थानीय प्रत्याशी की मांग करने वालों पर हरीश रावत ने साफ कह दिया है कि हमारे प्यार मे कुछ खलनायक भी तो होंगे तभी तो फ़िल्म पूरी होगी और पाहड़ी तो मैं हूँ ही मुझे तो एक किलोमीटर दूर से ही लोग पाहड़ी कह देंगे और मैंने कभी छुपाया नहीं मै तो आज भी मोहनरी वासी हूं। ऐसे तो देहरादून वाले भी मुझे बाहरी कह देंगे क्यूंकि यहां मेरा कोई घर नहीं है जिसदिन यहां घर हो जाएगा मैं देहरादून वासी हो जाऊंगा वहीं हरीश रावत ने साफ कहा की हरिद्वार मे जहाँ कई प्यार करने वाले मिलते है तो कई चिकोटी काटने वाले भी मिल जायेंगे उनके प्यार से मुझे हरिद्वार के प्यार की खुशबु आती है हरीश रावत के अनुसार मैंने हरिद्वार की बंजर ज़मीन को अपने पसीने और समझ से सींचने का काम किया और अब हरिद्वार कांग्रेस के लिए इतनी मजबूत ज़मीन हो गई है की कई लोगो के बिना हरिद्वार गए भी मुँह मे पानी आ रहा है उनके अनुसार इस तरह की बाते कांग्रेस के नेताओं के मुँह से आ रही है बस इसी बात का दुख है।

See also  सीएम धामी ने हरिद्वार में की पूजा