हरिद्वार में स्थानीय और बाहरी की लड़ाई में अब हरीश रावत भी कूद पड़े हैं हरीश रावत ने फेसबुक पर जहाँ इस मामले मे लम्बी चौड़ी पोस्ट लिखी है वहीं स्थानीय प्रत्याशी की मांग करने वालों पर हरीश रावत ने साफ कह दिया है कि हमारे प्यार मे कुछ खलनायक भी तो होंगे तभी तो फ़िल्म पूरी होगी और पाहड़ी तो मैं हूँ ही मुझे तो एक किलोमीटर दूर से ही लोग पाहड़ी कह देंगे और मैंने कभी छुपाया नहीं मै तो आज भी मोहनरी वासी हूं।
ऐसे तो देहरादून वाले भी मुझे बाहरी कह देंगे क्यूंकि यहां मेरा कोई घर नहीं है जिसदिन यहां घर हो जाएगा मैं देहरादून वासी हो जाऊंगा वहीं हरीश रावत ने साफ कहा की हरिद्वार मे जहाँ कई प्यार करने वाले मिलते है तो कई चिकोटी काटने वाले भी मिल जायेंगे उनके प्यार से मुझे हरिद्वार के प्यार की खुशबु आती है हरीश रावत के अनुसार मैंने हरिद्वार की बंजर ज़मीन को अपने पसीने और समझ से सींचने का काम किया और अब हरिद्वार कांग्रेस के लिए इतनी मजबूत ज़मीन हो गई है की कई लोगो के बिना हरिद्वार गए भी मुँह मे पानी आ रहा है उनके अनुसार इस तरह की बाते कांग्रेस के नेताओं के मुँह से आ रही है बस इसी बात का दुख है।

More Stories
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि