23 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में 23 जनवरी को बर्फबारी की चेतावनी, पिथौरागढ़ में डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट मोड़ में रहने का दिया निर्देश

उत्तराखंड में 23 जनवरी को बर्फबारी की चेतावनी, पिथौरागढ़ में डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट मोड़ में रहने का दिया निर्देश

23 जनवरी 2026 को मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश/बर्फबारी चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने जनपद की समस्त संबंधित विभागीय एवं आपदा प्रबंधन एजेंसियों को पूर्ण रूप से सतर्क एवं तैयार रहने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया है कि संभावित बर्फबारी (स्नोफॉल) की स्थिति में सड़कों के अवरुद्ध होने की दशा में पोकलैंड मशीनें एवं जेसीबी तत्काल तैनात रखी जाएं, ताकि मार्गों को शीघ्र खोला जा सके और आवागमन बाधित न हो।

इसके अतिरिक्त संभावित विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति को देखते हुए विद्युत विभाग को भी अलर्ट मोड में रहते हुए आवश्यक संसाधन एवं मरम्मत दल तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की विद्युत बाधा का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

See also  मौसम विभाग ने जारी किया बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, आपदा प्रबंधन विभाग मुस्तैद

जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को निर्देशित किया कि संभावित बर्फबारी एवं खराब मौसम को देखते हुए जनपद में खाद्यान्न की उपलब्धता हर स्थिति में सुनिश्चित रखी जाए। उन्होंने सभी गोदामों में पर्याप्त खाद्यान्न भंडारण बनाए रखने तथा दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी दशा में खाद्यान्न की कमी न होने देने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला को सतत बनाए रखने एवं वितरण व्यवस्था की नियमित निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहते हुए सभी आवश्यक दवाइयों, चिकित्सीय उपकरणों एवं आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को पूर्ण रूप से तैयार रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही जनपद की समस्त नगर निगम एवं नगरपालिकाओं को संभावित बर्फबारी के उपरांत कड़ाके की ठंड से निपटने के दृष्टिगत अलाव, रैन बसेरे एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आपदा की किसी भी स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, आपसी समन्वय एवं जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी तथा जारी निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभागों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।