आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा परिसर गैरसैंण (भराडीसैंण) में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पूरे प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नंदासैंण, मेहलचौरी व गैरसैंण में आयोजित होने वाले मेलों को दो_दो लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि कारगिल शहीद स्व. रणजीत सिंह आगरचटटी झिंगोड मोटर मार्ग का डामरीकरण, भराडीसैण थारकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण, रिखोली डिग्री कॉलेज मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा बनाए गए इस युवा उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ हमें निरंतर प्रयास करना होगा।
More Stories
प्रोफेसर डॉ. प्रदीप जोशी ने की मेयर पद पर दावेदारी
प्रयागराज महाकुंभ में होगा उत्तराखंड का पवेलियन
दिल्ली रूट पर यात्रियों की सहूलियत पर सरकार का ध्यान