5 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी से मिले बेहड़ की क्या मांग?

धामी से मिले बेहड़ की क्या मांग?

कांग्रेस विधायक ने दुखी मन से सीएम धामी को पत्र लिखकर कहा है कि उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है उनके मानसिक संतुलन की अच्छे से अस्पताल में उच्च स्तरीय इलाज कराया जाए. हम बात कर रहे हैं किच्छा से वर्तमान कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ की जिन्होंने सीएम धामी को पत्र लिखा है। और अपना मानसिक संतुलन खराब होने की बात कहते हुए कहा है कि उनकी उच्च स्तरीय मानसिक संतुलन की जांच कराई जाए और अगर सच में उनका मानसिक संतुलन खराब पाया जाता है तो सरकारी खर्चे में उनका इलाज भी कराया जाए। इसके साथ ही बेहड़ ने मुख्यमंत्री धामी से भी मुलाकात की और पूरे मुद्दे पर विस्तार से बात की।

See also  सड़क सुरक्षा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस का जागरुकता अभियान

दरअसल किच्छा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भाषण में कहा था कि बेहड़ का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, उनका उपचार दिल्ली एम्स या आगरा में चेकअप कराया जाए। आंखें भी खराब होने की बात कही थी। इसकी भी जांच कराई जाए। राजेश शुक्ला के बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिस पर अब तिलक राज बेहड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए सीएम धामी को पत्र लिखा है। तिलक राज ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में इस तरह की भाषा का प्रयोग पहली बार किया गया है। इससे मुझे काफी मानसिक कष्ट पहुंचा है।

तिलक राज बेहड़ ने मुख्यमंत्री से मेरा उच्च स्तरीय मानसिक चिकित्सालय में मेडिकल चेकअप कराए। जिससे उनके मानसिक संतुलन की जानकारी जनता के सामने आ सके। यदि मानसिक संतुलन बिगड़ा होता है तो मेरा किसी मानसिक रोग अस्पताल में भर्ती कराकर सरकार की तरफ से इलाज कराया जाए। जिससे मैं ठीक होकर दोबारा जनता की सेवा कर सकूं। यदि मानसिक संतुलन सही है तो भी जनता के सामने सच आ सके।

See also  प्रेमचंद अग्रवाल बोले केंद्र के बजट में हर तबके का ध्यान

किच्छा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा

बेहड़ ने मुख्यमंत्री से किच्छा में विकास की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत किच्छा में कम्युनिटी हाल व फायर बिग्रेड स्टेशन तथा ग्राम नजीमाबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियाें को आदेश देने का निवेदन किया।

बेहड़ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पंतनगर की आंतरिक सड़कों के निर्माण शुरू कराने, लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग का कार्य समय पर पूरा कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश देने को कहा है। किच्छा में बंडिया व पुरानी गल्ला मंडी में नदी पार करने के लिए दो पुल का निर्माण भी जल्द कराए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहड़ की बात को गंभीरता से लेते हुए सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।