3 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली करंट हादसे की जांच पूरी, धामी ने क्या कहा?

चमोली करंट हादसे की जांच पूरी, धामी ने क्या कहा?

चमोली STP की मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट आई सामने आ गयी है। जांच अधिकारी एडीएम चमोली डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है वही डीएम चमोली ने राज्य सरकार को भी रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में एसटीपी प्लांट की विद्युत व्यवस्था किए गए अनुबंध एवं विद्युत सुरक्षा के मानकों के अनुरूप नहीं होना बताया गया है साथ ही अनुबंधित फर्म के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा का अभाव भी बताया गया। इसके अलावा विद्युत विभाग एवं जल संस्थान के कार्मिकों के मध्य कोआर्डिनेशन की कमी बताई गई। दुर्घटना की तीव्रता बढ़ने का कारण एसटीपी प्लांट पर पहुंचने वाले रास्ते का संकरा होना बताया,ज्वाइंट वेंचर फर्म की बड़ी लापरवाही और अव्यवस्था बताया।

See also  सीएम धामी ने हरिद्वार में की कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा

कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की सिफारिश

जांच अधिकारी ने ज्वाइंट वेंचर कंपनी के अनुबंध को निरस्त करने के अलावा उत्तराखंड राज्य में ब्लैक लिस्ट किए जाने की संस्तुति दी है।अनुबंध की शेष अवधि में अनुबंध के अधीन समस्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ओं के ऑपरेशन और मेंटेनेंस पर आने वाले खर्च मरम्मत को जॉइंट वेंचर फर्म से वसूलने की संस्तुति दी

बता दे कि चमोली में एसटीपी प्लांट हादसे में 16 लोगों की मौत हुई जिसकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे ऐसे में आज मजिस्ट्रेट रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें कई तरीके की संस्तुति की गई है साथ ही निर्माण संस्था के साथ-साथ एसटीपी चलाने वाली संस्था को भी ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की गई है।

See also  नियमितीकरण की मांग का आंदोलन 362 दिन से जारी

सीएम धामी का कड़ा रुख

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीधे तौर पर कहा कि चमोली में एसटीपी प्लांट में हुए हादसे पर मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट मिल गई है। इसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी। दोषियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त एक्शन लिया जा रहा है।