जिला कौशल विकास समिति की बैठक कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित विभिन्न कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करना रहा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कौशल विकास आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में संचालित सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम रोजगारोन्मुखी हों तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को नौकरी एवं स्वरोजगार से जोड़ने की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित प्रशिक्षण केंद्रों, प्रशिक्षित लाभार्थियों की संख्या, पूर्ण प्रशिक्षण बैचों एवं प्लेसमेंट की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि स्थानीय बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए नए एवं उपयोगी प्रशिक्षण कोर्स प्रस्तावित किए जाएं, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर मिल सकें।
बैठक में यह भी कहा गया कि प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके युवाओं का डाटा तैयार किया जाए तथा विभिन्न विभागों, निजी संस्थानों एवं उद्योगों से समन्वय स्थापित कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए। स्वयं सहायता समूहों एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने पर भी बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कौशल विकास योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, डारेक्टर एल एस एम पी जी कॉलेज हेम चंद्र भट्ट परियोजना प्रबंधक जिला कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं समिति के अन्य सदस्य आदि सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

More Stories
सीएम धामी ने पेंशन योजना के लाभार्थियों के खातों में ऑनलाइन पेमेंट किया
उत्तरकाशी में अग्निकांड प्रभावित परिवारों को दी गई मदद
सहसपुर में अंकिता भंडारी के लिए कांग्रेस की न्याय यात्रा, प्रीतम सिंह ने धामी सरकार को दी जनता की भावना समझने और सीबीआई जांच कराने की नसीहत