ऋषिकेश
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर एकबार फिर निशाना साधा है। आईडीपीएल के पूर्व कर्मचारियों को जबरन आवास खाली करने और एक जुलाई से विद्युत सयोंजन व जल सयोंजन काटने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस जनों और आईडीपील निवासियों ने तहसील ऋषिकेश परिसर में धरना दिया। साथ ही एसडीएम ऋषिकेश को विभिन्न मांगो के लेकर ज्ञापन सौंपा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरी जिलाधिकारी देहरादून से वार्ता हुईं जिसमें उन्होंने विद्युत सयोजन न काटने को कहा क्योंकि आमजन को मूलभूत जरूरतों से महरूम करना न्यायचित नहीं है ये आईडीपीएल निवासियों की ये लड़ाई इंसानियत को जिंदा रखने की लड़ाई है आज केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं और केंद्र ने आईडीपीएल को राज्य सरकार को सौप दिया है राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती हैं की बीच का रास्ता निकालकर समस्या का निवारण करें।
हरीश रावत ने कहा की सरकारें भाजपा और कांग्रेस की हो सकती है परन्तु सरकार अमानवीय नहीं हो सकती हरीश रावत ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर शासन व प्रशासन द्वारा विद्युत सयोजन काटे गए तो हम सब कांग्रेस जन मिलकर इसका विरोध करेंगे व उपवास करेंगे।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री 2019 के लोकसभा चुनावों में देश की जनता से वादा करते हैं की आजादी के 75वे साल के अमृत काल में वर्ष 2022 तक इस देश में एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसका अपना घर के नहीं होगा वहीं दूसरी ओर आईडीपीएल के अन्दर वहा वर्षो से रहने वाले लोगों को दुगलकी फरमान जारी कर उनके घर छीनने का काम किया जा रहा है यहां इस सरकार की कथनी और करनी में फर्क है हम सभी कांग्रेस जन हर हाल में आईडीपीएल के लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई में समलित हैं।
मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, राजपाल खरोला, दीप शर्मा, मोहित उनियाल, कृरपाल सरोज, ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, नीलम तिवारी, अंशुल त्यागी, मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, ललित मोहन शर्मा, भगवान पंवार, जगत सिंह नेगी, गुरविंदर सिंह, राधा रमोला, रामेश्वरी चौहान, एचएन सिंह, सुनील कुटलेहडिया, महन्त विनय सारस्वत, सन्नी प्रजापति, जितेंद्र पाल पाठी, सिंह राज पोसवाल, एडवोकेट राजेश मोहन, खुशाल सिंह, कांता प्रसाद कंडवाल, अभिनव सिंह मलिक, रमा शंकर, अजय कुमार, विजय राणा, एमएच सावरी, जगत प्रसाद, कनहिया प्रसाद, आर एस यादव, सुकमारी सिंह, सारिका, नीलम चंदानी, उर्मिला गुप्ता, विमला रौथान, सरूती देवी, सुमित्रा बिष्ट, नंदनी भंडारी, कृष्णा, सरोजनी थपलियाल, जया डोभाल, आदि आईडीपीएल के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बैठक
खेल दिवस के मौके पर देहरादून में कार्यक्रम, सीएम धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
उत्तराखंड के युवकों को जर्मनी में मिलेगा ये काम करने का मौका