उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तपिश के बीच होली की ठंडी फुहारों से माहौल रंगीन हो गया है। राजनीति और राजनेता भी आज रंगों में सराबोर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के देहरादून वाले घर पहुंचे और उनके साथ होली का आनंद लिया।
इस दौरान हरीश रावत ने धामी के हाथ त्रिवेंद्र रावत के लिए एक तोहफा भी भेजा जिसकी जानकारी खुद हरीश रावत ने दी है। खास बात ये है कि त्रिवेंद्र रावत हरिद्वार से उम्मीदवार हैं और कांग्रेस से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत चुनाव मैदान में हैं।
हरीश रावत ने त्रिवेंद्र के लिए क्या भेजा?
हरीश रावत ने लिखा है आज होली के पावन पर्व पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेरे आवास पर आकर होली की शुभकामनाएं और बधाई दी, मैंने भी अपने पूरे परिवार के साथ उनको और पूरे उत्तराखंड को भी होली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।
जाते समय मुख्यमंत्री की जेब में एक गुजिया भी रखी जो मैंने अपने छोटे भाई और मेरे पड़ोसी Trivendra Singh Rawat के लिए भेजी है, एक और पड़ोसी बड़े भाई #भगत_दा के लिए भी एक गुजिया मैंने खाई है उनके राजनीतिक सन्यास के लिए (हा हा हा हा बुरा न मानो होली है)।
More Stories
उत्तरकाशी में आपदा प्रबंधन की समीक्षा
धराली में सीएम धामी दिए अहम निर्देश
सीएम धामी ने दी रक्षा बंधन की शुभकामनाएं