31 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

श्रमिक दिवस पर हरिद्वार में क्या खास हुआ

श्रमिक दिवस पर हरिद्वार में क्या खास हुआ

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े के निर्देशन में आज विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र, निजी संस्थाओं एवं विभिन्न उत्पादन इकाइयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। माह मई में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड द्वारा “मेरा कार्य मेरी पसंद, मेरा वोट मेरी आवाज” थीम निर्धारित की गई थी। इसी थीम पर केंद्रित कार्यक्रम आज किया गया जिसके अंतर्गत न केवल श्रमिकों एवं कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई बल्कि उन्हें अपना वोट बनवाने तथा निष्पक्ष एवं स्वतंत्र लोकतंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

See also  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बैठक

जनपद स्तर पर आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में होटल गार्डेनिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से पधारे हुए श्रमिकों एवं कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकतंत्र की स्थापना में प्रत्येक वोट का महत्व बताया गया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। मानव श्रृंखला बनाकर प्रथम बार मतदान करने वाले साथियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित समस्त मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न सुविधाओं जैसे वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, वोटर हेल्पलाइन एप, voters.eci.gov.in, nsvp.gov.in से अवगत कराया गया।

प्रतिभागियों के द्वारा इस अवसर पर सेल्फी प्वाइंट एवं सुमियाल तथा सरूली कट आउट के समक्ष फोटो खींची गई तथा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से यह प्रण किया कि आगामी चुनाव में क्षत प्रतिशत मतदान करेंगे।