पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा है। स्टिंग मामले की सीबीआई जांच के बहाने हरदा ने बीजेपी को चुनौती भी दी है। हरीश रावत का दावा है कि जांच से कुहासा हटेगा और सबका भ्रम दूर हो जाएगा। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कहा है मैं एक सवाल उत्तराखंड के बुद्धिजीवी वर्ग से करना चाहता हूं। मेरे स्टिंग को लेकर के कहा जाता है कि मैंने कुछ कहा!! कहा या नहीं कहा उस संदेह के बिना कई लोग निर्णय लेते हैं और मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर यदि कहा भी तो क्या ऐसा कहा? क्या दुनिया के अंदर कोई व्यक्ति ऐसा है कि जिसने कभी कुछ मुंह से गलत न कहा हो या किसी बात को टालने के लिए कुछ ऐसा न कह दिया हो जो नहीं कहना चाहिए था? यदि कोई व्यक्ति कहे कि बोलने में मैंने कभी गलती की तो फिर हरीश रावत को तो घंटाघर पर लटका दिया जाना चाहिए, क्योंकि मैंने तो कई बार कुछ गलत कह दिया होगा, कहा है तो उसको सुधरा भी है, मगर गलत किया नहीं। मैं प्रतीक्षा करूंगा कि भाजपा का ही कोई व्यक्ति आकर कहे कि मैंने कभी कोई गलत कहा ही नहीं है, संदर्भ में भी गलत नहीं कहा, किसी ने कहलवाने की कोशिश की हो तब भी मैंने गलत नहीं कहा, इंतजार रहेगा!!
More Stories
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बैठक
खेल दिवस के मौके पर देहरादून में कार्यक्रम, सीएम धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
उत्तराखंड के युवकों को जर्मनी में मिलेगा ये काम करने का मौका