30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरीश रावत की बीजेपी नेताओं को क्या चेतावनी? क्यों कहा इंतजार रहेगा?

हरीश रावत की बीजेपी नेताओं को क्या चेतावनी? क्यों कहा इंतजार रहेगा?

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा है। स्टिंग मामले की सीबीआई जांच के बहाने हरदा ने बीजेपी को चुनौती भी दी है। हरीश रावत का दावा है कि जांच से कुहासा हटेगा और सबका भ्रम दूर हो जाएगा। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कहा है मैं एक सवाल उत्तराखंड के बुद्धिजीवी वर्ग से करना चाहता हूं। मेरे स्टिंग को लेकर के कहा जाता है कि मैंने कुछ कहा!! कहा या नहीं कहा उस संदेह के बिना कई लोग निर्णय लेते हैं और मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर यदि कहा भी तो क्या ऐसा कहा? क्या दुनिया के अंदर कोई व्यक्ति ऐसा है कि जिसने कभी कुछ मुंह से गलत न कहा हो या किसी बात को टालने के लिए कुछ ऐसा न कह दिया हो जो नहीं कहना चाहिए था? यदि कोई व्यक्ति कहे कि बोलने में मैंने कभी गलती की तो फिर हरीश रावत को तो घंटाघर पर लटका दिया जाना चाहिए, क्योंकि मैंने तो कई बार कुछ गलत कह दिया होगा, कहा है तो उसको सुधरा भी है, मगर गलत किया नहीं। मैं प्रतीक्षा करूंगा कि भाजपा का ही कोई व्यक्ति आकर कहे कि मैंने कभी कोई गलत कहा ही नहीं है, संदर्भ में भी गलत नहीं कहा, किसी ने कहलवाने की कोशिश की हो तब भी मैंने गलत नहीं कहा, इंतजार रहेगा!!

See also  आपदा प्रभावित ताल जामण पहुंचे रुद्रप्रयाग के डीएम और एसपी