चंपावत जिले की लोहाघाट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के भतीजे आनंद अधिकारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। आनंद ने अपने समर्थकों के साथ देहरादून में बीजेपी की सदस्यता ली। आनंद अधिकारी पहले से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने अपने विधायक चाचा खुशाल सिंह अधिकारी के ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
आनंद अधिकारी भागीरथी संस्थान के डायरेक्टर भी हैं। देहरादून में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में आनंद अधिकारी के साथ चंदन सिंह अधिकारी समेत चंपावत के कई युवा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। बीजेपी का दामन थामते ही आनंद अधिकारी ने कहा कि वो पूरी निष्ठा के साथ पार्टी की मजबूती के लिये काम करेंगे।
विधायक खुशाल अधिकारी का क्या रुख?
खुशाल सिंह अधिकारी 2022 में पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते। बीते साल प्रधानमंत्री मोदी जब आदि कैलाश और पिथौरागढ़ की यात्रा पर आए थे तब खुशाल सिंह अधिकारी ने मोदी की तारीफ की थी। उनके बयान की खूब चर्चा हुई थी और कई बार उनके बीजेपी में जाने की अटकलें भी लगती रही हैं।
हालांकि खुशाल सिंह ऐसी सभी अटकलों को अफवाह और बेबुनियाद बताते आ रहे हैं मगर उनके भतीजे का बीजेपी में जाना उत्तराखंड की सियासत में चर्चा का सबब बना हुआ है। अब सवाल यही है कि आगे क्या होगा। खास बात ये है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चंपावत सीट से विधायक हैं और उनके पड़ोस की सीट लोहाघाट है इसीलिए विधायक के भतीजे की बीजेपी में ज्वाइनिंग के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

More Stories
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि