उत्तराखंड में निकाय चुनाव इस साल नहीं हो पाएंगे। सरकार पर पहले ही सवाल उठ रहे थे और कहा जा रहा था कि तय वक्त पर निकाय चुनाव कराना सरकार की मंशा नहीं है, वही हुआ भी है। शासन की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग को परिसीमन से जुड़ी रिपोर्ट अब भेजी गई है। जिससे साफ हो गया है कि इस साल किसी भी हालात में निकाय चुनाव नहीं हो सकते। क्योंकि निर्वाचन आयोग ने नई वोटर लिस्ट बनाने के लिए कम से कम फरवरी 2024 तक का वक्त मांगा है। इसके बाद लोकसभा चुनाव की तारीख आ जाएगी, अब सवाल ये है कि क्या सरकार लोकसभा चुनाव के दौरान ही निकाय चुनाव कराने की हिम्मत दिखा पाएगी? या मामला लंबा खिंचेगा? फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है और चुनाव क्यों टाले गए इसे लेकर भी कोई पुख्ता जवाब सरकार की ओर से नहीं आया है। तय शेड्यूल के मुताबिक 2 दिसंबर को सभी निकायों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

More Stories
पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार
एलआईसी ने सीएम राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये
पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान