9 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अब क्या नया करेंगे हरीश रावत?

अब क्या नया करेंगे हरीश रावत?

हरिद्वार से बेटे को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही आलोचना का सामना कर रहे हरीश रावत अब चुनाव प्रचार में कूदने का दावा कर रहे हैं। हरीश रावत ने लिखा है मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि युद्ध क्षेत्र सज चुका है किम् कर्तव्य विमूढ़ता के लिए आज स्थिति साफ है। कांग्रेस के पांचों पांडव युद्ध भूमि में खड़े हैं और यह भी तथ्य है कि उत्तराखंड के इस संग्राम में नारी सम्मान, दलित शिल्पकार का सम्मान, एक महत्वपूर्ण कारक बनकर उभरा है। पुराने महाभारत के तरीके से उत्तराखंड के इस महाभारत में भी अंकिता भंडारी के रूप में हमारी बेटियों पर जो अत्याचार करने का षड़यंत्र हुआ है उसको कैसे भुलाया जा सकता है। बस भगवान मुझे कृष्ण के रूप में अपनी भूमिका अदा करने का स्वास्थ्य एवं शक्ति दें ताकि मैं इस सीमित समय पर पांचों संसदीय क्षेत्रों में अपना कर्तव्य पूरा कर सकूं।  #PrakashJoshi नैनीताल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं, जब वह पहला चुनाव लड़ रहे थे तब मैंने कहा था कि नैनीताल व कालाढूंगी के दोस्तो आपका वोट कल का नारायण दत्त तिवारी खड़ा कर सकता है। प्रकाश में, Ganesh Godiyal जी और Pradeep Tamta जी के तरीके से नेतृत्व के रूप में उभरने की पूरी क्षमता है। Virender Rawat में भी युवा नेता के रूप में उभरने की पूरी क्षमता है। सज्जनता यदि राजनीति में देवत्व है तो वह जोत सिंह जी में देखा जा सकता है। देवत्व और मानवता, मानवीय गुणों का कहीं समावेश है तो वह #JotSinghGunsola में देखा जा सकता है।

See also  उत्तरकाशी में आपदा प्रबंधन की समीक्षा